राजनांदगांव: ठेलकाडीह के समीप हाईवा चालक ने स्कूटी चालक को रौंदा, मौके पर हुई मौत…

राजनांदगाँव 15 मई 2021- जिला मुख्यालय से लगभग 20 km दूर ठेलकाडीह के पास हाइवा चालक ने विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी चालक को रौंदा।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गया।
दुर्घटना स्थल के पास स्कूटी में मौजूद बैंक चेक बुक और आई कार्ड के अनुसार मृतक अक्षय राज नेताम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहसपुर दल्ली अंकित है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।

Advertisements

News Update-

बताया जा रहा है कि शहर के सृष्टि कॉलोनी के रहने वाले अक्षय राज नेताम आज सुबह अपने दो पहिया वाहन से भारतीय स्टेट बैंक के सहसपुर स्थित ब्रांच में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि ठेलकाडीह से करीब 100 मीटर पहले विपरीत दिशा से आ रही एक टिप्पर ने नेताम को अपनी चपेटे में ले लिया। बताया जा रहा है कि नेताम सामने चल रही ट्रेक्टर को ओवरटेक कर आगे बढऩे की कोशिश कर रहे थे।

इसी दौरान सामने से आ रही टिप्पर पर उसकी नजर नहीं पड़ी। इससे पहले वह सम्हलते टिप्पर चालक ने बैंककर्मी को बचाने की कोशिश की, जिससे टिप्पर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। इस दौरान बैंककर्मी टिप्पर से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे में टिप्पर चालक भी जख्मी हुआ है।

घटना के संबंध में घुमका थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि ओवरटेक करने की कोशिश में बैंककर्मी की मृत्यु हो गई। घटना में टिप्पर चालक भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह बैंककर्मी आज सुबह बैंक जाने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।