
राजनांदगांव। शहर के समीप ग्राम डिलापहरी में आज आयोजित मंडाई मेले के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक द्वारा चाकू दिखाकर लूट का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक नागपुर का निवासी बताया जा रहा है, जिसने शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच मंडाई में लगी एक कपड़े की दुकान को निशाना बनाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने धारदार चाकू निकालकर दुकानदार को डराया-धमकाया और कपड़ा लेकर मौके से फरार होने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद ग्रामीण सतर्क हो गए और तत्काल साहस दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया। इस दौरान ग्राम डिलापहरी के सरपंच गोविंद नारायण वर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
घटना की सूचना सुकुलदैहन चौकी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को अपने कब्जे में लेकर चौकी ले गई। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी वारदात टल गई, जिससे मंडाई में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।









































