
राजनांदगांव 5 दिसम्बर। भारत के प्रथम विधि मंत्री एवं देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 6 दिसम्बर पुण्यतिथि पर महापौर श्री मधुसूदन यादव ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होेेने कहा कि 6 दिसम्बर का दिन डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
महापौर श्री यादव ने कहा कि एक दूरदर्शी नेता डॉ. अंबेडकर समाज सुधारक के साथ साथ भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता थे। जाति आधारित भेदभाव अस्पृश्यता के खिलाफ उनकी अथक लड़ाई ने भारतीय समाज पर एक स्थाई प्रभाव छोडा है।
उन्होंने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस भारत में जाति वर्ग आधारित भेदभाव से जुडी मौजुदा चुनौतियों की याद दिलाता है। यह दिन डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों को याद करने और मानवाधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष की पुष्टि करने का दिन है।
महापौर मधुसूदन यादव ने महामानव डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के पुण्यतिथि को याद करते हुए कहा कि आज उनके कार्यों और देश में उनके योगदान को स्मरण करने और उनके बताए रास्ते में चलने की आवश्यकता है ताकि लोगों में सद्भावना, प्रेम भाईचारा, शिक्षा और समरसता कायम हो सके।









































