राजनांदगांव : डोंगरगढ़ मंदिर पहाड़ी में दिखा तेंदुआ…

डोंगरगढ़ । माई की नगरी में ऊपर मंदिर पहाड़ी में एक यात्री ने रोपवे से यात्रा के दौरान अपने मोबाइल कैमरे से तेंदुआ को नीचे पत्थर पर आराम फरमाते हुए देखा और अपने कैमरे लोगों में कैद कर लिया। तथा उसका वीडियो भी वायरल कर दिया। यह वीडियो इस कदर फैली कि पूरी धर्म नगरी इस वीडियो को देखने में लग गयी। तेंदुए का नगर के बीचों बीच दिखने से लोगों में डर का माहौल है।

Advertisements

इस संबंध में एसडीओ टीएस. खान ने बताया कि खास तौर पर तेंदुए बहुत शर्मिले होते हैं लेकिन इस तेंदुए को यहां मंदिर पहाड़ी के घने झाड़ियों में देखा गया है तो हो सकता है कि जंगलों में शिकार की कमी के चलते यह मां बम्लेश्वरी पहाड़ी में पहुंच गया। दरअसल परिक्रमा मार्ग बनने के बाद से बम्लेश्वरी पहाड़ी में इन दिनों जंगली सूअर काफी बढ़ गए हैं इसी के शिकार के फिराक में तेंदुआ यहां आ पहुंचा है। श्री खान ने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है जल्द ही इसे पकड़ लिया जाएगा।