राजनांदगांव: डोंगरगढ़ में देर रात विशेष कांबिंग गश्त, पुलिस ने 18 संदिग्धों की जांच कर अपराधियों पर कसा शिकंजा…

राजनांदगांव। अपराध नियंत्रण और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने डोंगरगढ़ पुलिस ने देर रात विशेष कांबिंग गश्त चलाकर एक प्रभावी अभियान संचालित किया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई बीती रात 10:30 बजे से सुबह 2:00 बजे तक जारी रही।

इस विशेष गश्त के दौरान कश्मीरी, दंतेश्वरी, बोधीपारा, बुधवारीपारा, कालकापारा और अछोली क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने सघन पड़ताल की। अभियान के तहत पुलिस ने 18 गुंडा-बदमाशों, वारंटी आरोपियों, गांजा तस्करों और शराब तस्करों को चेक कर उनकी गतिविधियों की जानकारी जुटाई।

संवेदनशील इलाकों में घर-घर दस्तक देकर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई और आपराधिक गतिविधियों से जुड़े इनपुट एकत्र किए गए। अभियान के दौरान कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पुलिस की सक्रिय मौजूदगी से अपराधियों में हड़कंप मचा रहा।

इस व्यापक अभियान का नेतृत्व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक ने किया। उनके साथ एसडीओपी आशीष कुंजांम, थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष जायसवाल, चिचोला चौकी प्रभारी निरीक्षक योगेश पटेल, पुलिस लाइन से निरीक्षक उपेंद्र शाह, मोहरा चौकी प्रभारी उनि. सुमन खरे और अन्य स्टाफ सहित 50 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि डोंगरगढ़ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।