राजनांदगांव: डोंगरगढ़ में 12वी सीनियर राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन, प्रदेश भर के 19 जिलों के 290 खिलाडियों ने लिया हिस्सा…

राजनांदगांव- जिले के डोंगरगढ़ में 12 वी सीनियर राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां पर प्रदेश भर के 19 जिले के 290 खिलाडियो ने हिस्सा लिया है । इस प्रतियोगिता मे विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लेंगे।

Advertisements

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ मे इन दिनो तीन दिवसीय 12 वी सीनियर राज्य स्तरीय विशु खेल प्रतियोगिता खेली जा रही है यह प्रतियोगिता 27 अगस्त से शुरु हुई है जिसका समापन 29 अगस्त खेला दिवस के अवसर पर होगा ।

राज्य स्तरीय विशु खेल प्रतियोगिता मे राज्य के 19 जिलो के 290 खिलाडियो ने हिस्सा लिया है । जहाँ पर प्रतिभागी अपने खेला का जौहार दिखाने मे जुटे हुए है ।प्रतियोगिता मे विजयी प्रतिभागी आगामी सितम्बर माह मे अमृतसर मे होने वाली राष्ट्रीय सीनियर वुशुखेल स्पर्धा मे हिस्सा लेगे ।

विशु खेल मे शहीद पंकज विक्रम अवार्ड के लिए नामानित होने वाली खिलाडी ने अपनी इस उपलब्धी का श्रेय अपने कोच को दिया है 29 अगस्त खेल दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री उक्त खिलाडी को शहीद पंकज विक्रम एवार्ड से सम्मानित किया जायेगा ।

राज्य स्तरीय विशु प्रतियोगिता के महिला वर्ग मे दो खिलाडियो का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुई है चयनित खिलाडियो ने इसका श्रेय अपने माता पिता सहित कोच को दिया है ।

राज्य स्तरीय विशु प्रतियोगिता का समापन 29 अगस्त होगा ।इस अवसर पर विजयी प्रतिभागीयो को अतिथियो व्दारा मोमेंटो और प्रस्त्रती पत्र भेट किया जायेगा ।

सहयोगी पत्रकार – हफीज खान, राजनांदगांव।