राजनांदगांव – जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे में झुरा नदी पुल के पास डिवाइडर से टकराकर यात्री बस पलट गई ,12 यात्रीयो के घायल होने की सूचना मिली है सभी यात्रियों को छुरिया अस्पताल ले जाया गया है खबर के अनुसार हैदराबाद से रायपुर जा रही थी बस । हंस ट्रैवल की बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी ट्रैफिक जाम होने के कारण ट्रैफिक ओवन में कर गाड़ियों को पासिंग कराया जा रहा है ।।
Advertisements