राजनांदगांव: डोंगरगांव पुलिस की सतत कार्रवाई दो असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही…

राजनांदगांव। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 10 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने दो युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हें माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया है।

Advertisements

जानकारी के अनुसार अनावेदक सुरज कोसरे (21 वर्ष) एवं प्रदीप यादव (21 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम तिलईरवार, ओपी तुमड़ीबोड़, थाना लालबाग, के खिलाफ उत्पात फैलाने एवं शांति भंग की आशंका के तहत धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के अंतर्गत इस्तगासा तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा एवं अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देश पर, डोंगरगांव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिलीप सिसोदिया के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले अपनी टीम के साथ लगातार गश्त करते हुए क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

पुलिस टीम में निरीक्षक कृष्णा पाटले, उप निरीक्षक लाभाराम धु्रव, प्रधान आरक्षक बृजमोहन यादव एवं आरक्षक आशाराम धु्रव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस प्रशासन ने बताया कि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।