
सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, 72 पौवा देशी दारू एवं मोटरसायकल जप्त

राजनांदगांव, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, एवं अनुविभागीय अधिकारी (डोंगरगांव) श्री दिलीप सिसोदिया के निर्देशन में थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य से शराब लाकर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि ग्राम क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम
(1) अजय बोरकर पिता स्व. धनेश बोरकर, उम्र 26 वर्ष, निवासी चिरचारीखुर्द, एवं
(2) मदन लाल निर्मलकर पिता नम्मू लाल निर्मलकर, उम्र 58 वर्ष, निवासी ग्राम बादराटोला, थाना डोंगरगांव बताया।
आरोपियों के कब्जे से कुल 72 पौवा देशी दारू प्रीमियम डिलक्स सुपर संत्रा (महाराष्ट्र निर्मित) जब्त की गई। इसमें से आरोपी अजय बोरकर के पास से 40 पौवा शराब, कीमत ₹3,200/- एवं हीरो होंडा सीबीजेड मोटरसायकल क्रमांक MH07-M0150, कीमत ₹20,000/- जब्त की गई। वहीं आरोपी मदन लाल निर्मलकर के पास से 32 पौवा देशी दारू कीमत ₹2,560/- जप्त की गई।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 346/2025 एवं 347/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। इस कार्यवाही में निरीक्षक कृष्णा पाटले (थाना प्रभारी), उप निरीक्षक भानुप्रताप यादव, प्रधान आरक्षक बृजमोहन यादव, आरक्षक धर्मेन्द्र मांडले एवं चन्द्रकांत सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।









































