राजनांदगांव: ड्रॉइंग ग्रेड परीक्षा 2025 का सफल आयोजन, राजनांदगांव सहित प्रदेश के विभिन्न केंद्रों में छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह…

राजनांदगांव। डायरेक्टरेट आर.आर.टी. मुंबई के निर्देशन में 24 से 27 सितंबर 2025 तक ड्रॉइंग ग्रेड परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया। स्थानीय स्टेट हाई स्कूल में आयोजित इस परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Advertisements

जानकारी के अनुसार 24 और 25 सितंबर को एलिमेंटरी ग्रेड परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें ऑब्जेक्ट ड्रॉइंग, मेमोरी ड्रॉइंग, डिज़ाइन एवं ज्योमेट्री ड्रॉइंग विषयों पर पेपर लिए गए। इस परीक्षा में कुल 187 परीक्षार्थी विभिन्न कला केंद्रों के माध्यम से सम्मिलित हुए। वहीं 26 और 27 सितंबर को इंटरमीडिएट ग्रेड परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें स्टिल लाइफ, मेमोरी ड्रॉइंग, डिज़ाइन और ज्योमेट्री विषय पर परीक्षाएँ संपन्न हुईं।

राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न कला केंद्रों जैसे दीपचंद चिकलसत कला केंद्र, तामाखर ड्रॉइंग क्लासेस दुर्ग, विनायकफाइन आर्ट राजनांदगांव, फेस फिनिशिंग क्लासेस रायपुर, न्यूटन कला केंद्र रायपुर और आर्ट जोन दुर्ग के विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया।

लगभग 75 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के अंतर्गत ग्रेडिंग प्रमाण पत्र प्राप्त होता है। यह प्रमाण पत्र उन्हें भविष्य में कला शिक्षक तथा विभिन्न निजी संस्थानों में नौकरी का अवसर भी प्रदान करता है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री माधवसिंह ने कहा कि इस वर्ष भी सर्वाधिक परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित कराने का श्रेय स्थानीय यामिनी कला केंद्र के संचालक श्री तिरेत देवांगन को जाता है। विद्यालय परिवार ने सभी परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।