राजनांदगांव: ढाबा एवं आसपास अवैध रूप से शराब पिलाए जाने एवं हाईवे से सटाकर वाहन खड़ा किए जाने पर सख्त कार्यवाही करने दिया गया हिदायत…

राजनांदगांव। थाना सोमनी क्षेत्र में ढाबा एवं होटल संचालकों की बैठक लेकर पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर सख्त चेतावनी दी है। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में दिनांक 05 दिसंबर 2025 को थाना परिसर सोमनी में यह बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव ने की।

बैठक में थाना क्षेत्र के सभी ढाबा संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपने प्रतिष्ठान देर रात तक संचालित न करें और किसी भी परिस्थिति में ढाबा परिसर में शराब पिलाने या शराब सेवन करने की अनुमति न दें। पुलिस ने यह भी निर्देशित किया कि शराब सेवन कर ढाबा में आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए।

ढाबा संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों में हेल्पलाइन नंबरों का फ्लेक्स लगाने, ढाबा के सामने सड़क पर वाहन खड़ा न करने तथा ढाबा में रुकने वाले वाहनों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ढाबा एवं सड़क की ओर सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत भी दी गई, ताकि सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था मजबूत हो सके।

बैठक के दौरान पुलिस ने ढाबा संचालकों को असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की समझाइश दी। पुलिस प्रशासन ने कहा कि हाईवे के किनारे वाहनों के अवैध पार्किंग तथा ढाबा में अवैध शराब सेवन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।