राजनांदगांव: तुलसीपुर निवासी शमीमखान ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, लाखों रुपए का आहरण कर धोखाधड़ी का मामला…

राजनांदगांव- शहर के तुलासीपूर निवासी शमीमखान ने पुलिसअधीक्षक को एक ज्ञापन सौपकर अपने बैक खातो से लाखो रुपये का आहरण कर धोखाधड़ी
किये जाने और पुलिस व्दारा कार्यवाही नही किये जाने की शिकायत की है और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है ।

Advertisements

राजनांदगांव तुलसीपूर निवासी शमीम खान ने पुलिसआधीक्षक कार्यालय पहुचकर एस पी को एक ज्ञापान सौपा है और न्याय की गुहार,लगाई है उन्होने सौपे ज्ञापन मे अपने बैक खाते से बिना जानकारी के लाखो रुपये का आहरण किये जाने की शिकायत की है और पुलिस व्दारा नही कार्यवाही करने का आरोप लगाया है 70 वर्षीया शमीम खान का कहना है कि भारतीय स्टेट बैक की शाखा कामठी लाईन मे उनका बैक खाता है जहां पर उनके रिटायर शिक्षक पति का लाखो रुपया जमा है ।उन्हे बैक स्टेटमेट के माध्यम से जानकारी मिली कि उनके खाते से चेक के माध्यम से लाखो रुपये का आहरण किया गया है।


और धोखाधड़ी की गई है ।जिसकी शिकायत उन्होने पुलिस से की है । लेकिन पुलिस व्दारा किसी तरह की कार्यवाही नही किये जाने की ज्ञापन पुलिस आधीक्षक को सौपा है और न्याय की गुहार लगाई है

इधर पुलिस,अधीक्षक ने जांच उपरांत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है