राजनांदगांव /डोंगरगांव । रात में तेज रफ्तार और बेलगाम दौड़ रहे भारी वाहन ने एक और युवक की जान ले ली। घटनास्थल के आसपास भारी वाहनों का जमावाड़ा भी दुर्घटना का कारण बन रहा है। घटना के बाद मृतक के शद की जो बुरी स्थिति बनी, वह किसी की भी रूह कंपा देगी। लगभग 40-50 फुट तक सड़क में मृतक के अंग अवयव बिखरे पड़े थे, जो दुर्घटना की विभित्सपन को दर्शाता है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार उक्त घटना बीते कल रात्रि लगभग 10 बजे की है। ग्राम घोरदा (अर्जुनी) निवासी चंद्रकुमार साहू आ. संतुराम साहू (18 वर्ष) समीपस्थ ग्राम गनेरी (डोंगरगांव) से सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपनी मोटरसाइकिल क्र. सीजी 08 एजे 3703 से वापस अपने गांव लौट रहा था। जानकारी के अनुसार वह अमलीडीह – सुखरी के बीच पहुंचा, उसी समय सामने से या पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसको अपनी चपेट में ले लिया।
दुर्घटनास्थल को देखने से ऐसा लग रहा है कि बाईक को ठोकर लगने के बाद युवक भारी वाहन के चक्के में ही फंसकर रह गया। इसके कारण युवक के शरीर के अंग अवयव पूरे रोड में यहां वहां बिखरे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोड में कहीं पर युवक का एक हाथ, तो कहीं पर दूसरा हाथ, कहीं पर एक पैर तो कही पर दूसरा पैर, उसी तरह शरीर के अनेक अंग यत्र तत्र बिखरे हुए थे जिसे समेटने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
उल्लेखनीय है कि स्टेट हाइवे में भारी वाहनों की अंधाधुंध आवाजाही और रफ्तार रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं वहीं अमलीडीह में तेल मिल व ढाबा के सामने रोड किनारे अव्यवस्थित रूप से खड़े ट्रकों पर भी पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। कुछ माह पूर्व ऐसे ही रोड पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों के विरूद्ध प्रशिक्षु आईपीएस मयंक गुर्जर ने आईपीसी की धारा 163 के तहत् कार्यवाही की थी। उसके बाद रोड से सटकर खड़े वाहनो का सिलसिले पर विराम लगा था। अब काफी दिनों से पुलिसिया कार्यवाही न होने पर फिर से स्टेट हाइवे में रोड किनारे वाहन खड़ा किया जा रहा है
बता दें कि वर्ष 2023 में अब तक अंचल में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में लगभग दो दर्जन लोगों के अपनी जान गंवानी पड़ी है। ऐसी दुर्घटनाओं के कारण कई घरों के चिराग बुझ गये, तो कईयों का सहारा ही सिर से उठ गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया है।