राजनांदगांव : त्वरित लर्निंग लायसेंस बनने से धनेश्वर और परमेश्वर ने जाहिर की खुशी, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद…

सुशासन तिहार 2025
संबलपुर के परमेश्वर और धनेश्वर को मिला लर्निंग लायसेंस
– समाधान शिविर करमतरा से हुए लाभान्वित
राजनांदगांव 28 मई 2025। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम करमतरा में आयोजित समाधान शिविर संबलपुर निवासी श्री परमेश्वर साहू और श्री धनेश्वर साहू के लिए लाभकारी साबित हुआ। समाधान शिविर में त्वरित लर्निंग लायसेंस बनने से श्री परमेश्वर साहू और श्री धनेश्वर साहू ने खुशी जाहिर की। दोनों हितग्राहियों ने बताया कि समाधान शिविर की जानकारी मिलते ही उन्होंने लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने अपना आवेदन परिवहन विभाग के स्टॉल में प्रस्तुत किया। जिस पर तत्काल लर्निंग लायसेंस बनाकर उन्हें प्रदान किया गया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सोचा नहीं था कि समाधान शिविर में इतनी आसानी से और तत्काल लायसेंस बन जाएगा। श्री परमेश्वर ने बताया कि वे ऑटो मैकेनिक है और धनेश्वर साहू घर बनाने वाले राजमिस्त्री है। श्री परमेश्वर ने बताया कि वे एक-दो वर्ष से लायसेंस बनाने के लिए सोच रहे थे, लेकिन समय नहीं मिलने के कारण नहीं बना पा रहे थे। उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते समय लायसेंस, बीमा जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। इसके साथ ही हेलमेट पहनना भी बहुत जरूरी है। यातायात नियम के अनुसार गाड़ी चलाने वालों के पास लाईसेंस बहुत जरूरी है। इसका वैध पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है।


श्री धनेश्वर साहू ने बताया कि उन्हें परिवहन विभाग के स्टॉल में लर्निंग लायसेंस के साथ ड्राईविंग के नियमों और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया के संबंध में भी बताया गया। सही तरीके से वाहन चलाने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से समाधान शिविर का आयोजन जनसामान्य के लिए बहुत अच्छी पहल की गई है और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। शिविर के माध्यम से अच्छी सुविधा मिल रही है तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल रही है। श्री परमेश्वर साहू और श्री धनेश्वर साहू ने समाधान शिविर में लर्निंग लायसेंस प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।