राजनांदगांव : थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस ने मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार …

राजनांदगांव अंबागढ़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाटन टोला प्राथी के लारी झोपड़ी में आरोपी द्वारा घुसकर पुरानी रंजिश के कारण अश्लील गाली गुप्तार व जान से मारने की धमकी देकर प्राथी के लारी को जलाकर आर्थिक नुक्सान पहुंचाने मुर्गी मुर्गा को जलाकर आरोपी घटना कारित कर छिपता फिर रहा था जिसे थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर धर दबोचा गया । आरोपी चतुर सिंग नरेटी निवासी पाटनटोला थाना अंबागढ़ चौकी का रहने वाला है ।

Advertisements