
राजनांदगांव – श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर क्षेत्र में चल रहे अवैध रूप से सट्टा पट्टी की कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक कृष्णा पाटले,
उपनिरी0 चेतन दुबे, प्रधान आर0 100राणा प्रसन्न, आर0 1138 शाहबाज सिद्दीकी , आर0 1419 मनोज ठाकुर, आर0 1549 विकास राजेत्री शासकीय पेट्रोलिंग वाहन मे जुर्म जरायम पतासाजी पर रवाना हुआ था, जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम देवादा बस्ती के पास अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने की सूचना पर दबिश दी गई ।
जहां देवलाल निर्मलकर पिता बाला राम निर्मलकर उम्र 32 साल निवासी देवादा, थाना सोमनी, जिला राजनांदगांव को धर दबोचा जिसके कब्जे से 02 नग डांट पेन, 07 नग सट्टा पट्टी एवं नगदी 1100रूपये को कब्जा मे लेकर अपराध क्रमांक 30//2024 धारा छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 की कार्यवाही की गई है ।