राजनांदगांव : थाने के दूरस्थ ग्रामीण अंचल में लगाई जन चौपाल शिकायतें भी सुनी गई, डोंगरगांव पुलिस द्वारा निजात कार्यक्रम के तहत नशामुक्ति का संदेश भी दिया गया…

राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं0चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भा0पु0से0 मयंक गुर्जर थाना डोंगरगांव, निरी0 राजेश साहू के नेतृत्व में आज दिनांक 13.05.2022 को थाना डोंगरगांव के ग्राम उमरवही मे जनचौपाल, चलीत थाना लगाया गया ग्राम उमरवाहि के सरपंच वरिष्ठ नागरिकगण एवं सभी ग्रामीण उपस्थित हुए कार्यक्रम दौरान थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा ग्रामीणों की समस्या सुनी गई एवं उसका निराकरण किया गया ।

Advertisements

साथी ही सामुदायिक पुलिसिंग एवं नशा उन्मूलन कार्यक्रम निजात के तहत ग्रामीणो को गांजा/ड्रग्स/सिलोशन/सीरिंज से होने वाले दुष्परिणामो से सावधान किया गया , ऑनलाईन सायबर फ्रॉड के झांसे में ना आए एवं बचने के उपायों एवं यातायात नियमों के संबंध में बताया गया । साथ ही अपराधि घटना की जानाकरी डोंगरगांव पुलिस को सूचना देने की बात कही गई ।