राजनांदगांव: दक्षिण मण्डल भाजपा आई टी सेल के सयोंजक बने भावेश दुबे….

राजनांदगांव- प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय प्रदेश महामंत्री पवन साय प्रभारी दीपक म्हस्के एवं जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव की सहमति से आई टी सेल एवं सोशल मीडिया के जिला संयोजक गिन्नी चावला द्वारा जिला कार्यकारिणी एवं मण्डल सयोंजक की घोषणा की गई जिसमें राजनांदगांव शहर दक्षिण मण्डल की ओर से सयोंजक के रूप में भावेश दुबे को दायित्व दिया गया।

Advertisements