
राजनांदगांव – संभागायुक्त श्री कावरे ने दिग्विजय स्टेडियम स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिदिन वैक्सीन लगाने वाले नागरिकों की जानकारी ली। उन्होंने वैक्सीन लगाने का समय शाम 5.30 बजे से बढ़ाकर रात 8 बजे तक किए जाने के निर्देश दिए, जिससे नौकरीपेशा लोगों को भी टीकाकरण का लाभ मिल सके। नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। दिव्यांगजनों को घर पर वैक्सीनेशन लगाने की सुविधाएं दी जा रही है।
Advertisements
