– 14 जून तक नामांकन
Advertisements
राजनांदगांव 20 मई 2024। समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव में भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त कोर्स अंतर्गत दो वर्षीय विशेष शिक्षा के लिए 14 जून 2024 तक नामांकन आमंत्रित किया गया है। दो वर्षीय विशेष शिक्षा कोर्स के माध्यम से दिव्यांगजनों में प्रेरक पैटर्न विकसित किया जाएगा। वहीं इनमें यथार्थवादी आत्म-संकल्पना विकसित की जाएगी। इसके अलावा स्कूल के विषयों में उनकी प्रभावशीलता को उच्च स्तर तक पहुंचाया जाएगा और पाठ्यचर्चा संबंधी तथ्यों को आगे बढ़ाने के लिए रणनीति निर्धारित की जाएगी।
साथ ही दिव्यांग स्कूली बच्चों के मानसिक स्तर को बढ़ाने और शारीरि
क स्वच्छता को बढ़ाने तथा दिव्यांगजनों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जायेगा। दिव्यांगजन दो वर्षीय विशेष शिक्षा कोर्स के माध्यम से समग्र शिक्षा, होम ट्यूटर्स, विशेष विद्यालय, नियमित व समावेशी विद्यालयों में अध्यापन, नियमित शिक्षक, शिक्षा देने वाले, उद्यमी, क्लिनिकल सेटअप में विशेष शिक्षक एवं विदेशों में आकर्षक शिक्षण में कैरियर बना सकते हैं।