राजनांदगांव / डोंगरगढ़ क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब की तस्करी को रोकने के उद्देश्य से चिचोला आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी के तहत कल आबकारी टीम ग्राम गैंदा टोला पहुंचकर मीरा साहू पति भुवन साहू 55 वर्ष के आधिपत्य से प्लास्टिक के बोरे में भरकर रखें 192 नग पौव्वा देसी दारु टाइगर संतरा केवल महाराष्ट्र राज्य में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा। कुल मात्रा 34.56 बल्क लीटर अवैध रूप से धारण कर विक्रय किया जा रहा था जिसे मौके पर जप्त किया गया। इसी तरह दूसरी कार्रवाई में गैंदा टोला निवासी परसादी राम पिता बिसनाथ कंवर 55 वर्ष के रिहायशी मकान से एक भूरे रंग के कार्टून और प्लास्टिक के थैले से 120 नग पौव्वा देशी दारू संतरा महाराष्ट्र निर्मित बरामद किया । दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के (2),34,59,(क) के तहत दंडनीय और गैर जमानती अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया।
राजनांदगांव : देसी दारु के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…
Advertisements