राजनांदगांव : दो आरोपियों को 25 आर्म्स एक्ट के तहत किया गिरफ्तार…

थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही ।

Advertisements

दोनो आरोपी आदतन बदमाश है जिनकी विरूद्ध पूर्व में भी थाना लालबाग, कोतवाली में मारपीट चाकुबाजी के प्रकरण दर्ज है।
दोनो आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।
नामआरोपी
(1) धनराज साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 22 साल साकिन साहू आटा चक्की जीई रोड के पास पेण्ड्री थाना लालबाग राजनादगांव (छ0ग0)
(2) राकेश मरकाम पिता विनोद मरकाम उम्र 35 साल साकिन पेण्ड्री थाना लालबागराजनांदगाॅव (छ0ग0)

    राजनांदगांव - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्रीमान अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहु के नेतृत्व मे असामाजिक तत्वो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 28.06.2023 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी धनराज साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 22 साल साकिन साहू आटा चक्की के पास जीई रोड पेण्ड्री थाना लालबाग राजनादगांव (छ0ग0) को मुनिस्पल स्कुल के सामने धारदार चाकु लेकर लोगो को डरा धमका रहा है कि सूचना पर मौके पर स्टाॅफ रवाना कर घेरा बंदी करके पकडें जिसके कब्जे से एक धारदार चाकु जप्त किया गया। 

       आरोपी राकेश मरकाम पिता विनोद मरकाम उम्र 35 साल साकिन पेण्ड्री थाना लालबाग राजनांदगाॅव को हाट बाजार राजनांदगाॅव आम जगह में धारदार चाकु लेकर लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना पर मौके पर  पुलिस स्टाॅफ रवाना कर घेराबन्दी कर पकडें जिसके कब्जे से एक धारदार चाकु जप्त किया गया। 
       दोनो आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक अपराध क्रं 462/23, 463/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियेां को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल राजनांदगाॅव भेजा गया, दोनो आरोपी आदतन बदमाश है। जिनके खिलाफ पूर्व में भी थाना लालबाग, कोतवाली में मारपीट,चाकुबाजी के प्रकरण पंजीबद्ध है। 

        उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी0 एमन साहू, उप निरी0 पवन पटवा, प्र0आर0 संदीप चैहान,  दीपक जायसवाल,  अरूण कौमार्य, आर0 विष्णु साहू,  लोकेश साहू एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।