राजनांदगांव- प्रदेश सरकार के द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को धान के बोनस की तीसरी किस्त जारी की गई है। जिसमें राजनंदगांव जिले के लिए 178 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। इन रुपयों को निकालने बैंकों में किसानों की भीड़ भी उमड़ रही है।दीपावली से पूर्व धान खरीदी की मांग कर रहे किसानों को राज्य शासन ने बड़ी राहत देते हुए धान के बोनस की राशि की तीसरी किस्त राजीव गांधी न्याय योजना के तहत जारी की है। बोनस की राशि दीपावली पूर्व मिलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। अपने रूपये निकालने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पहुंचे छुईखदान क्षेत्र के किसान तोरण राम साहू का कहना है कि उनको 28 हजार रूपये की राशि मिल रही है, जिससे मजदूरों को पेमेंट देने सहित दीपावली के खर्च में काफी मदद मिलेगी।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ सुनील कुमार का कहना है कि राजीव गांधी न्याय योजना के तहत 178 करोड़ रुपए की राशि 1 लाख 65 हजार 2 सौ 75 किसानों के लिए जारी किया गया है। जिसका वितरण जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की 32 शाखाओं के माध्यम से किया जा रहा है। सहकारी बैंक के सीईओ ने कहा कि 178 करोड रुपए में से 55 करोड़ रूपये किसानों को वितरित भी किए जा चुके हैं और बाकी की रकम दो दिवस के भीतर वितरण कर लिया जाएगा।
इसी तरह समर्थन मुल्य पर धान खरीदी के लिए अंतिम तिथी दस नवम्बर के बाद 9 हजार से अधिक किसानो का नया पंजीयन कराया गया है गत वर्ष मे कराये किसानो का पंजीयन केरी फार्वर्ड किया गया इस बार शासन के निर्देश पर खरीदी केन्द्रो का पूर्नगठन किया गया है जिसके चलते 18 नये खरीदी केन्द्र बनाये गये है जबकि गत वर्ष 117 खरीदी केन्द्रो मे खरीदी की गई थी । अब बढकर 135 केन्द्रों मे खरीदी की जायेगी ।
राजीव गांधी न्याय योजना से किसानों के खाते में रुपए आने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। वही दूसरी ओर एक दिसम्बर से शुरु होने वाली समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी की जा रही है ।