राजनांदगांव : नगर निगम द्वारा स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेज प्रतियोगिता का आयोजन…

राजनांदगांव 6 जनवरी। शासन निर्देश के अनुक्रम मेें स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में नागरिक, एनजीओ, स्टार्ट अप कम्पनी एवं विभिन्न नागरिक समूह द्वारा प्रविष्टीया आमंत्रित की जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2022 निर्धारित की गयी है।

Advertisements


स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेज प्रतियोगिता के संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने एवं शहर को स्वच्छ रखने नागरिकों के लिये शासन निर्देश पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में शहर के नागरिक सहित एनजीओ, स्टार्ट अप कम्पनी एवं विभिन्न नागरिक समूह भाग ले सकते है। उन्होने बताया कि यदि आपके पास भी गीले व सुखे कचरे के प्रबंधन, जल अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, जीरो डंप (रेमिडिएशन ऑफ लेगेसी वेस्ट डंप साइट), डिजिटल सॉल्यूशन (फार रियल टाईम मॉनिटरिंग ऑफ आपरेशन ऑफ सेनिटेशन एंड वेस्ट मैनेजमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर)

एवं उसकी निगरानी हेतु कोई समाधान टेक्नोलॉजी या एप हो तो चैलेज में भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरूस्कृत भी किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2022 निर्धारित की गयी है, प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी प्राप्त करने नगर निगम के प्रोग्रामर श्री पंकज चंद्रवंशी मो.नं. 99856 27077 एवं स्वच्छ भारत मिशन के पीआईयू श्री देवेश साहू मो. नं. 96853 05551 से सम्पर्क कर सकते है। साथ ही नगर निगम के डाटा सेन्टर में आकर कार्यालयीन अवधि मंे भी जानकारी ले सकते है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने आज ही अपनी प्रविष्टी नगर निगम में कराने की अपील की है।