राजनांदगांव : नगर निगम में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों की वरिष्ठता सूची का अनंतिम प्रकाशन…

दावा आपत्ति के लिये 7 दिवस का समय

Advertisements

राजनांदगांव 22 नवम्बर। नगर निगम राजनांदगांव में कार्यरत नियमित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति के लिये वरिष्ठता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया जा रहा है। सूची प्रकाशन उपरांत कर्मचारियों के दावा आपत्ति हेतु 7 दिवस का समय सीमा निर्धारित की गयी है।


उक्त आशय की जानकारी देते हुये नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि राज्य शासन के आदेश दिनांक 12 सितम्बर 2016 एवं समय समय पर विभिन्न पदों की पूर्ति हेतु शासन द्वारा की गयी स्वीकृति अनुसार नगर पालिक निगम राजनांदगांव के लिये पद संरचना में आयुक्त के प्राधिकारिता के अधीन आने वाले तृतीय श्रेणी एवं चतुर्व श्रेणी अंतर्गत निहित पदों का दिनांक 1 जून 2023 की स्थिति में दर्शाने वाली वरिष्ठता (पदक्रम) सूची का अनंतिम प्रकाशन किया जा रहा है।


आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों में स्वच्छता निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक, सहायक ग्रेड-3, लाईनमेन, विज्ञान परिचायक, भृत्य, कारपेन्टर, वाल्वमेन कंट्रोलर, परिचालक, मजदूर, चौकीदार/वाचमेन, कुक एवं रिक्शा चालक के पदो में पदोन्नति किया जाना है।

पदोन्नति के लिये वरिष्ठता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया जा रहा है, जिसकी दावा आपत्ति के लिये 7 दिन का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों में कार्यरत कर्मचारी दावा आपित्त प्रस्तुत कर सकते है। समय अवधि के पश्चात दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किये जायेगे एवं उपरोक्त पदांे में पात्र कर्मचारियों की पदोन्नति हेतु आगे की प्रक्रिया की जावेंगी।