राजनांदगांव : नया बस स्टैण्ड में सफाई में ढिलाई पर ठेकेदार को नोटिस जारी कर राशि कटौती के दिये निर्देश…

वार्ड भ्रमण के तहत निगम आयुक्त आज सुबह अधिकारियों के साथ नेहरू नगर, टाका पारा,बल्देवबाग व नया बस स्टैण्ड में सफाई व निर्माणाधीन कार्य देखे

Advertisements

राजनांदगांव 15 अपै्रल। निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता तकनीकि एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ प्रतिदिन प्रातः वार्ड भ्रमण कर साफ सफाई एवं निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा ले रहे है, इसी कडी में आज उन्होंने वार्ड नं. 14 के नेहरू नगर, टाका पारा, रेस्ट हाउस रोड एवं वार्ड नं. 15 के बल्देवबाग, नया बस स्टैण्ड का भ्रमण कर निर्माणाधीन विकास कार्य एवं सफाई व्यवस्था देख नया बस स्टैण्ड में सफाई मंे ढिलाई पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर राशि कटौती के निर्देश दिये।


निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री गुप्ता टाका घर में मोटर, जल एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों से रूबरू हो उनके कार्यो के बारे में जानकारी लेकर ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये सुबह जल्दी काम लगाने के निर्देश दिये, टाका पारा व स्टेशन रोड के सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर साफ सफाई पानी आदि की व्यवस्था दुरूस्त करने संचालक को निर्देशित किये।

उन्होंने स्टेशन रोड व डिवाईडर के किनारे साफ सफाई करने, बल्देवबाग क्षेत्र में भी निर्धारित समय तक सफाई कराने वार्ड प्रभारी से कहा। इसके अलावा नया बस स्टैण्ड में सफाई का जायजा लेकर सफाई में ढिलाई पर सुधार लाने तथा हाजरी रजिस्टर की जॉच कर रजिस्टर में कर्मचारियांे की फोटो नहीं लगने व अनुपस्थिति लाल पेन से नहीं लगाने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर चलित देयक से 5 हजार रूपये की राशि कटौती करने वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा को निर्देश दिये।


निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री गुप्ता ने नेहरू नगर में नाली निर्माण, कच्छ गुर्जर समाज के सामुदायिक भवन, बल्देवबाग में वैष्णव समाज सामुदायिक भवन तथा नया बस स्टैण्ड में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य देख निर्माण के गति लाने, मजदूर बढ़ाने, नियमित रूप से तराई करने ठेकेदार को निर्देशित करने कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके से कहा।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की प्रतिदिन मानिटरिंग कर भवनों का निर्माण जल्द पूर्ण कराये ताकि उसका लाभ समाज को मिल सके। उन्होंने नया बस स्टैण्ड में निर्मित व्यवसायिक परिसरों का निरीक्षण कर प्रीमियम की शेष राशि जमा नहीं करने वाले तथा किराया नहीं पटाने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित लिपिक श्री प्रकाश साहू को दिये। उन्होंने कहा कि राशि व किराया जमा नहीं करने पर निगम प्रावधानों के विरूद्ध कार्यवाही करें।


निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, उप अभियंता श्री डागेश्वर कर्ष, जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू, मिशन क्लीन सिटी सहायक प्रभारी श्री पवन कुर्रे, सहायक उद्यान प्रभारी श्री दिलीप गिरी, प्र.पटवारी श्री मिलिन्द रेड्डी उपस्थित थे।