राजनांदगांव 4 मार्च। नगर पालिक निगम राजनांदगांव के नवागत आयुक्त श्री अशुतोष चतुर्वेदी ने गत दिवस अपने कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की परिचयात्मक बैठक लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिये सफाई व्यवस्था दुरूस्त कर उच्च स्थान प्राप्त करने, मिलजूल कर कार्य करने निर्देशित किये। इसके पूर्व उन्होंने नगर निगम कार्यालय का भ्रमण कर सभी विभागों मे जाकर अधिकरियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किये।
परिचयात्मक बैठक में आयुक्त श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलजूलकर पारिवारिक माहोल में कार्य करे, किसी प्रकार की परेशानी आने पर सीधे मुझसे सम्पर्के कर सकते है। उन्होने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिये अच्छी तैयारी करनी है। इसे लिये प्रतिदिन सडकों में झाडू लगाने, नाली की सफाई करने, कचरा नियमित रूप से उठाने समय समय पर बडे नालों की सफाई का कार्य करना है। पानी जमाव की स्थिति को कच्ची नाली खोद कर निकालना है। बडे नालियों में जाली लगवाना है, ताकि झिल्ली, पन्नी कचरा रूक जाये। उन्होंने पालिथीन मुक्ति के लिये कहा कि प्रतिदिन झिल्ली पन्नी उठाने की कार्यवाही करे और नागरिकों एवं व्यपारियों को पालिथीन का उपयोग नहीं करने की समझाईस दे और डस्टबिन का उपयोग कर कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाडी में ही डालने भी समझाईस देवंे। साथ ही निर्माण कार्य का मलमा या बिल्डिंग मटेरियल रोड मंे पडे रहने पर संबंधित को हटाने समझाईस दे एवं नियमानुसार राशि वसूल करे। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था दुरूस्त करे तथा व्यवसायिक एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में प्रतिदिन साफ सफाई करे।
नवागत आयुक्त श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सार्वजनिक व सुलभ शौचालयों में सफा सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। पानी पर्याप्त मात्रा में रहे, यदि मरम्मत की आवश्यकता हो तो तत्काल में मरम्मत भी कराये। तालाबो व कुओ के आस पास सफाई रखे, कटीली व अनुपयोगी झाडी को काटना सुनिश्चित करे। तभी स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है। उन्होंने लोगों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश दिये। हर वर्ग के लोगों तक स्वच्छता का संदेश पहुचाने कहा तथा स्वच्छता संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने वाल पेंटिंग भी करावे। बैठक में उपायुक्त श्री सुदेश कुमार ंिसंह, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव, स्वच्छता निरीक्षक सर्वश्री राजेश मिश्रा, राजेश वर्मा, दीपक श्रीवास्तव,प्र. स्वच्छता निरीक्षक श्री भूषण मेश्राम सहित वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।