राजनांदगांव जिलेे के नागरिक कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए कंटेनमेंट अवधि में अनावश्यक घर से बाहर न निकलने। जिले में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है, अति आवश्यक कार्य के लिए कुछ सेवाओं में आंशिक छूट दी गई है। नागरिक आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। देखने में आया है कि नागरिक छूट का फायदा उठाते हुए बिना कारण भी घूमते हैं।
इससे संक्रमण फैलने की अधिक संभावना रहती है। ऐसी लापरवाही से लोग अपने साथ अपने परिवार को भी संक्रमित करते हैं। कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए नागरिक आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकले। अति आवश्यक काम होने पर जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाएं, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा हाथ को बार-बार सेनेटाइज करते रहें।
टोपेश्वर वर्मा, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजनांदगांव (छ.ग.)