कलेक्टर ने वैक्सीनेशन के लिए की ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) के ग्रामीणों की तारीफ
डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा
राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के कोविड -19 वैक्सीनेशन की जानकारी लेते हुए कहा कि लोग उत्साह से वैक्सीनेशन करा रहे है। सभी टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। इसके लिए कार्य योजना तैयार करें, ताकि वहां भीड़ न हो। 18 से 44 वर्ष के सभी कार्डधारी तथा फ्रंट लाईन वर्कर को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं। उन्होंने कहा कि जिन गांव में कोरोना के केस नहीं है, वहां शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य करें।
जिले के कुछ गांव जैसे विकासखंड छुरिया के ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) के 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों ने स्वयं प्रेरित होकर कोरोना से सुरक्षा के लिए अधिक संख्या में टीकाकरण कराया। ऐसे ही अन्य गांव के लोगों को प्रेरणा लेकर वैक्सीनेशन कराना चाहिए। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर बढ़ी है और मरीजों की संख्या में कमी आई है। नागरिक इसे ध्यान में रखते हुए लापरवाही न बरतें और अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कुछ समय के लिए सेवाओं में छूट दी गई है। इस अवधि में सभी प्रोटोकाल का पालन करें तथा मास्क जरूर लगाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाजार, दुकानों में प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई करें। उन्होंने कोविड केयर सेंटर तथा मेडिकल कालेज में मरीजों की जानकारी ली।
जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अन्य राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट जरूर करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर लता उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, राहुल रजक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, शासकीय मेडिकल कालेज से अविन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।