राजनांदगांव / थाना गैंदाटोला आपरेशन मुस्कान के तहत् नाबालिक को दिगर राज्य महाराष्ट्र से किया गया आरोपी से बरामद*▪️ *नाबालिक पीड़िता को बहला-फुसलाकर ले जाकर उसके साथ शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को थाना गैंदाटोला पुलिस को गिरफ्तार करने में मिली सफलता*।
▪️ *गिरफ्तार आरोपी: शिवाराम पटेल पिता रमेश पटेल उम्र 26 निवासी ग्राम मिनमिनिया थाना बोड़ला जिला कबीरधाम (छ0ग0)*▪️ *गिरफ्तार आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल* मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने दिनांक 28.08.2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की को किसी अज्ञात आरोपी बहला फुसला कर अपने साथ भागा कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना गैंदाटोला द्वारा पूर्व में 72/2024 धारा – 137(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अपहृता व अज्ञात आरोपी का पतासाजी एवं विवेचना किया जा रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत प्रकरण के अपहृता व अज्ञात आरोपी का पातासाजी कर शीघ्र दस्तयाब एवं अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया था, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मुकेश ठाकुर,
राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में एवं सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक रमेश पटेल व सहायक उप निरीक्षक मेघनाथ सिन्हा के नेतृत्व में थाना गेंदाटोला पुलिस के द्वारा अपहृता को आरोपी शिवाराम पटेल पिता रमेश पटेल उम्र 26 निवासी ग्राम मिनमिनिया थाना बोड़ला जिला कबीरधाम (छ0ग0) के कब्जे से उरली कंचन पुणे, महाराष्ट्र राज्य से दिनांक 11/11/2024 को बरामद कर परिजन के साथ थाना लाया गया,
नाबालिग अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी एवं माननीय न्यायालय से कथन एवं डाक्टर से डॉक्टरी परीक्षण कराया गया जो मामले में आरोपी द्वारा धारा 64 (2)(ड), 69, 87 BNS एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने पर मामले में उक्त धाराएं जोड़ी गई तथा आरोपी को दिनांक 12.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।