निगम आयुक्त स्टेशन पारा एवं गौरी नगर में सफाई व निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान
राजस्व करो का भुगतान करने करदाताओं से किये अपील
राजनांदगांव 7 मार्च। निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता प्रतिदिन प्रातः साफ सफाई एवं निर्माण कार्यो का वार्डो मे निरीक्षण कर निर्माण कार्य में गति लाने तथा सफाई व्यवस्था में सुधार लाने निर्देशित कर रहे है। निरीक्षण की कडी में उनके द्वारा आज वार्ड नं. 12 स्टेशन पारा वार्ड तथा वार्ड नं. 13 गौरी नगर में सफाई एवं निर्माण का जायजा लेकर करदाताओं से अपने लंबित राजस्व करों का भुगतान करने अपील किये।
आयुक्त श्री गुप्ता स्टेशन पारा गौरी नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिये, उन्हांेने वार्डवासियों से रूबरू होकर साफ सफाई के बारे में जानकारी ली, तथा स्वास्थ्य अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल को श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने निर्देशित किये।
उन्होंने कहा कि किसी सफाई कर्मी के बदले कोई भी अन्य कार्य नहीं करेगे, कार्य करते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। निष्ठा से हाजरी लेना सुनिश्चि करे, अनुपस्थिति पर कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक कार्य करेगें, इस संबंध मंे निरीक्षण करने वार्ड प्रभारियों को निर्देशित करे।
आयुक्त श्री गुप्ता निरीक्षण के दौरान स्टेशन पारा क्षेत्र में करदाताओं से रूबरू हो अपने बकाया करों का भुगतान करने की अपील किये। उन्होने राजस्व अधिकारी श्री अग्रवाल से कहा कि करदाताओं को डिमाण्ड देकर रसीद देवे,
एवं डिमण्ड के विरूद्ध वसूली करे। उनके द्वारा श्री अमृत भाई प्रभुदास पटेल के घर जाकर संपतिकर का डिमाण्ड दिया गया, जिसपर श्री पटेल ने 21 हजार 2 सौ 90 रूपये का चेक दिया। उन्हांेने सभी करदाताओं से कहा कि वे अपने करों का भुगतान अपने वार्ड मोहर्रिर को करे या कार्यालयीन अवधि में निगम में आकर भी भुगतान कर सकते है।
स्टेशनपारा गौरी नगर में निर्माण कार्य देख आयुक्त श्री गुप्ता गौरी नगर के नाली निर्माण कार्य मंे तेजी लाने निर्देश दिये, उन्होंेने स्टेशन पारा आम्बेडकर मंगल भवन निर्माण कार्य का जायजा लेकर कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके से जानकरी लिये। श्री रामटेके ने जानकारी दी कि अधोसंरचना मद अंतर्गत 25 लाख रूपये की लागत से भवन निर्माण किया जा रहा है।
आयुक्त ने कहा कि भवन निर्माण ड्राईंग डिजाईन के आधार पर हो कार्य की निरंतर मानिटरिंग कर गुणवत्ताा के साथ समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करावे। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू व श्री डाकेश्वर कर्ष, वरिष्ट स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा,स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू उपस्थित थे।