राजनांदगांव : निगम में अवकाश के दिनों में भी राजस्व वसूली…

निगम का राजस्व कार्यालय टाउन हाल सभागृह में सुचारू रूप से संचालित

Advertisements

निगम में अवकाश के दिनों में भी राजस्व वसूली

राजनांदगांव 9 मार्च। नगर निगम के राजस्व कार्यालय में गत दिवस आगजनी की घटना घटित हुई, जिससे राजस्व विभाग में बैठक व्यवस्था, विद्युत प्रवाह अवरोध तथा कुछ दस्तावेेंज की क्षति हुई, जिससे कार्यालय संचालन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। राजस्व कार्यालय के सुचारू संचालन एवं वित्तीय वर्ष समाप्ति में करदाताओं को करो के भुगतान में व्यवधान उत्पन्न न हो जिसके लिये आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर राजस्व कार्यालय नगर निगम टाउन हॉल सभागृह में संचालित किया जा रहा है।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने उपायुक्त श्री सुनील अग्रहरि को निर्देशित किया है कि आगजनी की घटना से कार्यालय संचालन में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो,

जो भी दस्तावंेज की क्षति हुई है, उसे पूर्व रिकार्ड के अनुसार दुरूस्त करे एवं वित्तीय वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते हुये कार्यालय एवं घर घर जाकर सम्पत्तिकर, समेकितकर,जलकर एवं दुकान किराया की वसूली करना सुनिश्चित करे। निगम कार्यालय अवकाश के दिनों में भी निगम कार्यालय के टाउन हाल सभागृह राजस्व विभाग मेें चालू रखे, ताकि करदाता अपने बकाया करों का भुगतान कर सके।


वित्तय वर्ष 2022-23 में राजस्व वसूली शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप करने आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर कर दाताओं की सुविधा हेतु कर की राशि जमा करने समस्त अवकाश के दिनांे में टाउन हाल सभागृह में राजस्व कार्यालय खुला रहेगा। राजस्व कार्यालय में राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सभी राजस्व उप निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी उपस्थित रहेगे।

जहॉ करो की वसूली की जावेगी,कर का भुगतान समय सीमा में नहीं करने पर अधिभार सहित बकाया कर की वसूली की जावेंगी। साथ ही बडे बकायदारांे का नल विच्छेदन व कुर्की की कार्यवाही की जावेगी तथा दुकानदारों की दुकाने सील की जायेगी। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने करदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि अपने बकाया कर, संपत्तिकर,जलकर समेकितकर के अलावा दुकान किराया का भुगतान कर अधिभार एवं आर्थिक भार से बचे।