राजनांदगांव : निगम स्वामित्व की हाईटेक बस स्टैण्ड के पास निर्मित दुकानों की 4 व 8 दिसम्बर को होने वाली नीलामी अपरिहार्य कारणों से स्थगित…

राजनांदगांव 2 दिसम्बर। नगर निगम द्वारा हाईटेक बस स्टैण्ड की मोती तालाब के पास एवं जेल रोड के पास दुकानों का निर्माण किया गया है, जिसकी नीलामी की जानी है, जिसके लिये मोती तालाब पास की 13 दुकनों की नीलामी 4 दिसम्बर 2021 शनिवार को एवं जेल रोड के पास 21 दुकानों की नीलामी 8 दिसम्बर 2021 बुधवार को रखा गयी थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जा रहा है।

Advertisements


उक्त आशय की जानकारी देते हुये नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि हाईटेक बस स्टैण्ड की मोती तालाब के पास भूतल में 8 एवं प्रथम तल में 5 दुकानों का निर्माण किया गया है, जिसकी नीलामी 4 दिसम्बर को रखी गयी थी। इसी प्रकार हाईटेक बस स्टैण्ड की जेल रोड के पास भूतल में 10 एवं प्रथम तल में 11 दुकानों का निर्माण किया गया है जिसकी नीलामी 8 दिसम्बर को रखी गयी थी उक्त दोनो नीलामी को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है। आगामी नीलामी तिथि की घोषणा पृथक से की जावेगी।