राजनांदगांव : निजात अभियान के तहत चिखली चौकी पुलिस के द्वारा अवैध शराब बिक्री व पीने, पिलाने वालो के उपर किया गया कार्यवाही…..

राजनांदगांव – दिनांक 10.07.2022 को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा राजनांदगांव एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में चौकी चिखली प्रभारी उप निरीक्षक भोलासिंह राजपुत एवं थाना स्टाप के चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री एवं शराब पीने, पिलाने वालो वालों के उपर अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisements

अभियान के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त कर अलग- अलग जगहों में रेड कार्यवाही किया गया। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले अरोपीगण (1) अनिल पारधी पिता झग्गर पारधी उम्र 19 साल ग्राम बोईरडीह चौकी चिखली जिला राजनांदगांव के कब्जे से 18 पौवा देषी प्लेन शराब कीमती 1440 रूपये तथा (2) राजेन्द्र गेण्ड्रे पिता स्व0 कालीदास गेण्ड्रे उम्र 52 साल ग्राम बोरी वार्ड नं. 18 चौकी चिखली जिला राजनांदगांव के कब्जे से 05 बोतल गोवा स्पेषल अंग्रेजी शराब कीमती 2000 रूपये को समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।

आरोपीगण के विरूध्द दो प्रकरण धारा 34(ए) आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबध्द किया गया है। एवं अवैध रूप से शराब पीने वालो को सुविध मुहैया कराने वाले आरोपी 01. प्रमोद टण्डन पिता देवकरण टण्डन उम्र 34 साल ग्राम बोरी वार्ड नं. 15 चौकी चिखली के कब्जे से एक पौवा गोवा स्पेषल व्हीस्की, एक पौवा गोवा स्पेषल व्हीस्की मे लगभग 90 एमएल भरी हुई, 02. सुकवारो पारधी पति संतराम पारधी उम्र 45 साल साकिन बोईरडीह चौकी चिखली के कब्जे से एक पौवा देषी प्लेन मे लगभग 100 एमएल भरी, 03. मेघनाथ टण्डन पिता प्रदीप टण्डन उम्र 22 साल ग्राम बोरी चौकी चिखली के कब्जे से दो नग गोवा स्पेषल व्हीस्की जिसकी शील टूटी हुई जिसमे आधा शराब भरा हुआ को जप्त कर तीनो आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

तथा सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वाला आरोपी 01. चंद्रहास टण्डन पिता केवल टण्डन उम्र 22 साल ग्राम बोरी चौकी चिखली, 02. नितेष बघेल पिता भूवन बघेल उम्र 19 साल ग्राम बोरी चौकी चिखली के विरूद्ध धारा 36 (च) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।