राजनांदगांव : नो-पार्किंग में खड़े वाहनो का किया गया चलान यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा चलाये जा रहे अभियान का आज तीसरा दिन…

🔹आज 30 चारपहिया वाहनों पर कार्यवाही कर कुल 9000/- रूपयें समन शुल्क किया गया वसूल।

Advertisements

🔹लगातार तीन दिनों से नो-पार्किंग में खड़े कुल 90 चारपहिया वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 27,000/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल

दिनांक 07.12.2022 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में डीएसपी यातायात डी. सिसोदिया के नेतृत्व में यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा अभियान चलाकर नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के मालिकों पर चलानी कार्यवाही की गई।

जिसके तहत पुराना रेस्टहाऊस से रेल्वे स्टेशन तक एवं गंज लाईन मार्ग पर खड़े कुल 30 चारपहिया वाहन मालिकों के विरूद्ध चलानी कार्यवाही की गई, यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। यातायात नियमों का पालन करे और सुरक्षित रहें।