राजनांदगांव : नो पार्किंग में खड़े वाहन व तीन सवारी दुपहिया वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की धुआंधार चालानी कार्यवाही, आज 40 वाहन चालकों से कुल 12000/- रूपयें समन शुल्क किया गया वसूल…

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर महावीर चौक, जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, पोष्ट ऑफिस चौक, जलाराम मिठाई दुकान, व फरहद चौक तक नो पार्किंग में खड़े वाहन व तीनसवारी दुपहिया वाहन चालकों पर यातायात राजनांदगांव पुलिस की धुआंधार चालानी कार्यवाही जारी।

Advertisements

राजनांदगांव – दिनांक 19.12.2022 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में डीएसपी यातायात दिलीप सिसोदिया के नेतृत्व में यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा अभियान चलाकर महावीर चौक, जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, पोष्ट ऑफिस चौक, जलाराम मिठाई दुकान, व फरहद चौक तक नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के मालिकों व तीन सवारी दुपहिया चालकों पर धुआंधार चालानी कार्यवाही की गई। 40 वाहन मालिकों के विरूद्ध 12000/-रूपये चलानी कार्यवाही की गई, यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। यातायात नियमों का पालन करे और सुरक्षित रहें।