
सभी को सुरक्षित बाहर निकाल कर किया गया पूरे न्यायालय परिसर को किया गया कार्डन और शील

डॉग और बीडीएस के माध्यम से किया गया पूरे परिसर की सघनता से जाँच
राजनांदगांव | दिनांक 08.01.2026 को न्यायालय परिसर राजनांदगांव के संबंध में ई-मेल के माध्यम से संदिग्ध सूचना प्राप्त हुई, जिसमें भय एवं आतंक फैलाने की धमकी दी गई थी ।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति वैशाली जैन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल आवश्यक निर्देश देकर कोतवाली और बसंतपुर पुलिस, यातायात, पुलिस लाइन स्टाफ तथा बीडीएस और डॉग स्कॉड कार्य सौंपे गए। संभावित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। न्यायालय को तत्काल खाली कराया गया तथा सभी जज, स्टाफ, अधिवक्ता एवं वादकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
न्यायालय परिसर को कार्डन एवं सील किया गया। बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) एवं डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाकर न्यायालय के सभी कक्षों, स्टोर रूम, कैंटीन, बरामदे, मीटिंग एवं कॉन्फ्रेंस रूम, छत, नाले, पार्किंग स्थल, वाहनों, निर्माणाधीन भवनों, नाजिर कक्ष, शौचालय एवं संपूर्ण परिसर की गहन तलाशी कराई गई। न्यायालय से लगी स्कूल को भी एहतियातन खाली कराया गया। संपूर्ण तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई।
बीडीएस द्वारा परिसर को सुरक्षित घोषित करते हुए क्लियरेंस प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में पाए जाने एवं सुरक्षा सुनिश्चित होने के पश्चात न्यायालय को पुनः प्रारंभ किया गया। सभी जज, स्टाफ, अधिवक्ता एवं वादकारियों को आवश्यक सुरक्षा जांच के बाद परिसर में प्रवेश दिया गया। धमकी भरे ई-मेल के संबंध में साइबर सेल द्वारा जांच जारी है ।
इस प्रकार के ईमेल एक साथ भारत के कई हिस्सों में भेजे गए हैं।
fir लेने के उपरांत अग्रिम जाँच की जाएगी।









































