राजनांदगांव : पंडित शिव कुमार स्मृति में प्याऊ घर का शुभारंभ…

जयस्तंभ चौक में संस्कार श्रद्धांजलि ने की पेयजल की व्यवस्था

Advertisements

राजनांदगांव दो अप्रैल।हिंदू नववर्ष, गुड़ी पड़वा व झूलेलाल जयंती के शुभ अवसर पर संस्कार श्रद्धांजलि के तत्वावधान में पंडित शिव कुमार स्मृति में प्याऊ घर का शुभारंभ महापौर हेमा देशमुख के मुख्य आतिथ्य में हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल(महासमुंद) ने की।विशेष अतिथि लायन अध्यक्ष रीटा पुजारा व नियामत हुड्डा थे।

महापौर श्रीमती देशमुख ने उपस्थित जनसमुदाय को मुंह मीठा करा कर जल वितरण के साथ हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है।संस्कार श्रद्धांजलि के अध्यक्ष सतीश भट्टड़ के मार्गदर्शन में नगर के हृदय स्थल जयस्तम्भ चौक में पिछले दो दशकों से भीषण गर्मी के दौरान आम लोगों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था करना एक पुनीत कार्य है।

इंसानों के साथ साथ भीषण गर्मी में संस्था द्वारा शहर के कई स्थानों में पशु पक्षियों के लिए भी पेयजल व्यवस्था काफी अरसे की जा रही है जो कि प्रशंसनीय है।इस अवसर पर पार्षद आमीन हुड्डा, दिवाकर बाजपेयी , ज्ञानचंद बाफना, राहुल बोहरा, नेहल नकवी, संस्कार श्रद्धांजलि संस्था के नरेंद्र तायवाड़े , शारदा भानुशाली, आंनद सारथी, राधिका भट्टड़ , भूपेंद्र गौर उपस्थित थे।