राजनांदगांव – विवाह के पश्चात विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा रकम की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के मामले में पुलिस ने विवाहिता के पति, ससुर एवं सास के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थिया दिशा साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी अंतर्जातीय प्रेम विवाह वर्धमान नगर निवासी दिग्विजय दास के साथ 17 जनवरी 2019 को संपन्न हुई थी।
विवाह के पश्चात से दहेज के पैसे की मांग करते शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ना किया गया। यह मामला महिला प्रकोष्ठ में था, जहां आवेदिका और अनावेदक के मध्यम काऊसलिंग के दरम्यान समझौता का प्रयास असफल हो गया, जिस पर मामला कोतवाली थाना पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दिग्विजय दास, दुष्यंत दास एवं श्रीमती अर्चना दास के विरूद्ध धारा 498 ए 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।