
राजनांदगांव। छग राज्य के राजनादगांव जिले से पहलगाम घुमने पहुचे शर्मा परिवार के 30 लोगो की प्रशासन के सतर्कता ने आतंकी हमले से जान बचा लिया जैसे वे गुलमर्ग से पहलगाम पहुचने वाले थे वैसे हि प्रशासन ने उन्हे बीच मे रोका घटना की जानकारी देते हुए वापस लौटाया ।आज 30 सदस्यीय शर्मा परिवार जनशताब्दी एक्सप्रेस से सकुशल लौटे और छग शासन सहित जिले के कलेक्टर को धन्यवाद दिया है ।
Advertisements
