राजनांदगांव 30/12/2021- राजनांदगांव जिले में कोरोना अपना पैर पसार रहा है। कम से कम बुधवार को आए एकमुश्त 5 कोरोनाग्रस्त मामले सामने आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
ओमिक्रॉन तेजी से अन्य राज्यों में अपने संक्रमण के दायरे को बढ़ा रहा है। खासतौर पर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों के कारण राजनांदगांव के सरहदी इलाकों में अब अलर्ट जारी किया गया है। इसी के चलते बाघनदी के रास्ते जिले में प्रवेश करने वाले अप्रवासी लोगों को पाटेकोहरा बेरियर में कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है।
प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए फिर से बॉर्डर में टेस्ट कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को मुस्तैद किया है। इसी तरह स्थानीय रेल्वे स्टेशन में भी अब यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। कोरोना को लेकर अभी तक अलग-अलग दिशा निर्देश सामने आते रहे हैं। ओमिक्रॉन की वजह से तीसरी लहर के आने की स्वास्थ्य जगत ने पूरी आशंका जताई है।
देश के कई चिकित्सकों ने तीसरी लहर के संभावना को काफी प्रबल बताया है। लिहाजा राजनांदगांव के महाराष्ट्र से सटे इलाकों में फिर से प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम करते हुए लोगों की जांच शुरू की है। राजनांदगांव जिले में पिछले 8 माह से कोरोना के मामले लगभग कम हुए। अब कोरोना के संभावित तीसरी लहर को लेकर लोगों में डर का माहौल है। जिले में कुल 8 कोरोनाग्रस्त मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। वैसे 57771 मरीज कोरानाग्रस्त मिले। जिसमें 57763 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। इसी तरह ग्रामीण इलाकों में भी पिछले कुछ दिनों के अंतराल में एक्का-दुक्का मरीज कोरोनाग्रस्त हुए हैं। उनका भी उपचार चल रहा है। जिस तरह से देश में ओमिक्रॉन के चलते लोगों में डर का माहौल है। उससे निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से बार्डर और अन्य सार्वजनिक स्थानों में जांच प्रक्रिया शुरू की है।