राजनांदगांव: पार्षद की पहल पर मिल रही तकनीकी शिक्षा, आधुनिकता से जुड़ रहे विद्यार्थी…

राजनांदगांव। वार्ड के विकास के साथ शिक्षा को लेकर सजग शहर के मोहारा वार्ड के पार्षद आलोक श्रोती एक और पहल करते हुए अपने वार्ड के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ रहे हैं। इसके लिए वह उन्हें नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलवा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने इस वार्ड के स्कूल को बिना शासकीय मदद के मॉडल बनाया। तो वही अब वार्ड के विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा का तकनीकी ज्ञान दिलाने जुटे हुए हैं।

Advertisements


आधुनिकता के बीच एआई के दौर में कंप्यूटर का तकनीकी ज्ञान हर क्षेत्र में काफी आवश्यक हो गया है। शासकीय नौकरी से लेकर प्राइवेट सेक्टर में कंप्यूटर ज्ञान की काफी महत्ती आवश्यकता नजर आती है। डिजिटलाइजेशन के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पेपरलेस कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं, ऐसे में युवा पीढ़ी को कंप्यूटर का ज्ञान होना काफी आवश्यक है। शहर का वार्ड नंबर 47 मोहरा श्रमिक बाहुल्य वार्ड है,इस वार्ड में प्रतिभावान बच्चे भी हैं लेकिन आर्थिक कमजोरी के चलते वह कंप्यूटर कोर्स करने में पीछे हो रहे थे । जिससे वाकिफ होते हुए वार्ड के पार्षद आलोक श्रोती ने एक अभिनव पहल की और वार्ड में सर्वे करते हुए कक्षा 10वीं, 12वीं और कॉलेज में अध्यनरत विद्यार्थियों का एक बैच तैयार किया, जिन्हें कंप्यूटर शिक्षा के लिए प्राइवेट इंस्टिट्यूट में भेजा गया। यहां उन्हें 3 महीने का डिप्लोमा कोर्स कराया गया। कोर्स कंप्लीट होने के बाद पार्षद के द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया गया । इस दौरान प्रमाण पत्र लेते हुए विद्यार्थियों के चेहरे में काफी खुशी नजर आई।

नौकरी का मिलेगा अवसर

तीन महीने का सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 3 हजार रुपए के करीब फीस थी जो देने में विद्यार्थी सक्षम नहीं थे। पार्षद ने भविष्य में कंप्यूटर शिक्षा की अनिवार्यता को समझते हुए ऐसे विद्यार्थियों को स्वयं के खर्चे पर नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलवाया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र सत्येंद्र दुबे और छात्रा यशोदा यादव ने बताया कि उन्हें कंप्यूटर का तकनीकी ज्ञान दिलाने के लिए नि:शुल्क मिले इस प्रशिक्षण से आगे भविष्य में नौकरी के लिए काफी लाभ होगा । उन्होंने कहा कि काफी समय से टैली सीखने का मन था जो इस कोर्स से पूरा हुआ है।

आधुनिक शिक्षा से जोड़ना उद्देश्य

पार्षद आलोक श्रोती के द्वारा 8 छात्राएं और 4 छात्रों को प्रशिक्षण दिलाया गया है । इसके पीछे सोच को लेकर उन्होंने कहा कि वार्ड में प्रतिभावान बच्चे हैं लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के चलते शिक्षा के क्षेत्र में पीछे हो रहे थे। पार्षद आलोक श्रोती ने कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है। कंप्यूटर शिक्षा आज के समय में बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि वार्ड के लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों को वह कंप्यूटर डिप्लोमा और एआई कोर्स करवा पाए।