राजनांदगांव: पिता के नाम से फर्जी खाता खुलवाकर पुत्र ने निकाल लिया 5 लाख़ का लोन…

राजनांदगांव- पिता को गुमराह कर एक बेटे ने उनके नाम की ऋण पुस्तिका से 5 लाख का लोन निकाल लिया गया। पिता को जब इसकी जानकारी मिली तो बेटा दो दिन से फरार हो गया। मामले की शिकायत पीड़ित पिता ने थाने में की है। मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम सुकुलदैहान निवासी पीड़ित दुखित राम देवांगन ने पुलिस को बताया कि वह 16 दिसंबर को धान बेचने और लोन निकालने के लिए सुकुलदैहान सोसाइटी पहुंचे। तब दस्तावेजों की जांच के दौरान उन्हें पता चला कि उनकी ऋण पुस्तिका क्रमांक 861755 के आधार पर 4 लाख 97 हजार रुपए का लोन एचडीएफसी बैंक के माध्यम से निकाला गया है।

Advertisements

दुखित ने बताया कि अब तक उन्होंने एचडीएफसी बैंक में खाता तक नहीं खुलवाया है,ऐसे में लोन लेने की कोई स्थिति ही नहीं बनती। पीड़ित दुखित ने बताया कि उनकी ऋण पुस्तिका लंबे समय से बेटे अस्मे देवांगन के पास था, जिसने हाल ही में उन्हें ऋण पुस्तिका वापस की है। अस्मे बीते दो दिनों से घर भी नहीं लौटा है। उन्होंने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।