
राजनांदगांव, 12 फरवरी। छत्तीसगढ़ पीएससी – 22 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को अविभाज्य 28 जिलों में एक साथ हुई। राजनांदगांव शहर में 22 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। छत्तीसगढ़ से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे। इसमें खुसुर फुसुर,सोहर गीत,भेंट मुलाकात, न्याय योजना पर सवाल शामिल किए गए।

तो संविधान से जुड़े प्रश्न, हिंदी में शब्दों का अर्थ, छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न भी थे। इसके साथ नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी को लेकर प्रश्न पूछा गया था कि यह छत्तीसगढ़ की किस दिशा में आता है. वहीं छत्तीसगढ़ी शब्द खुसुर-फुसुर का हिंदी मतलब क्या होता है। महानदी का पौराणिक नाम क्या है ।।
राजनांदगांव में भेंट मुलाकात का आयोजन कब हुआ था। अजजा कटेगरी में कितने जातियों को जोड़ा गया है | सोहर गीत किस अवसर पर गाया जाता है। गोधन न्याय योजना, पंडवानी गीत के मुख्य वाद्ययंत्र, भुईया. पोर्टल, मधेश्वर पहाड़ छत्तीसगढ़ के किस जिले में हैं।
बता दें कि आयोग की ओर से विभिन्न विभागों के कुल 189 पदों के लिए परीक्षा आयोजित है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए आयोग की वेबसाइट के जरिए करीबन एक लाख 40 हजार युवाओं ने आवेदन किया था।