
नागरिक इलेवन सी व ए ने जीते अपने मैच, पार्षद दो मैच हारे
राजनांदगांव। प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक के द्वारा आयोजित सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में नागरिक इलेवन सी ने रोमांचक मुकाबले में पुलिस को तो वहीं प्रशासन इलेवन ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में पार्षद इलेवन को एवं अन्य मैच में नागरिक सी ने जिला पंचायत को व नागरिक ए ने पार्षद इलेवन को पराजीत किया।
कमला कालेज मैदान में दूधिया रोशनी में खेली जा रही तीसरी पी-4 सद्भावना रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ दिवस के पहले मैच में गत वर्ष की विजेता पुलिस इलेवन को नागरिक इलेवन सी के हाथों रोमांचक मुकाबले में पराजय का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 74 रन बनाए थे। जिसे नागरिक सी ने 5 विकेट खोकर 75 रन बनाते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। दूसरे मैच में प्रशासन इलेवन को जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। प्रशासन ने टास जीतकर पार्षद इलेवन को पहले बल्लेबाजी करने बुलाया। पार्षद इलेवन निर्धारित 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 67 रन बनाई थी। जिसमें कमलेश बंधे ने 23 रन बनाए।
वहीं प्रशासन इलेवन ने हांलाकि 68 रन 1 विकेट खोकर बनाकर मैच 9 विकेट से अपने पक्ष में कर लिया, लेकिन उसे जीत के लिए आखरी गेंद तक खेलना पड़ा। तीसरे खेले गए मैच में नागरिक सी ने एक बार फिर जिला पंचायत को एकतरफा मैच में 35 रन से शिकस्त दी। नागरिक सी पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 98 रन बनाए थे। जिसका जवाब जिला पंचायत की टीम नहीं दे पाई और निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 63 रन नहीं बना पाई।
नागरिक ए ने चौथे खेले गए मैच में पार्षद इलेवन को 9 रन से हराकर जीत दर्ज की। दर्शकों को काफी मनोरंजन व आनंदित करने वाले इस मैच में नागरिक इलेवन ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 76 रन का लक्ष्य पार्षदों को दिया था लेकिन पार्षद इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 4 विकेट पर 67 रन बनाकर 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
आज खेले गए मैचों में नगर के युवा भजन सम्राट श्री भावेश बैद के द्वारा प्रदत्त मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पहले मैच में नागरिक सी के तहजीब खान को, दूसरे मैच में प्रशासन इलेवन के चन्द्रकिरण को, तीसरे मैच में नागरिक सी के दौलत देवांगन को व चौथे मैच में नागरिक इलेवन ए के ऋषभ बाफना को दिया गया।
प्रतियोगिता में आज 24 फरवरी को पहला मैच संध्या 6 बजे से नागरिक इलेवन बी विरुद्ध नागरिक इलेवन ए के मध्य, दूसरा मैच रात्रि 7 बजे से जिला पंचायत विरुद्ध नागरिक इलेवन, तीसरा मैच 8 बजे से प्रेस क्लब विरुद्ध प्रशासन इलेवन, चौथा मैच रात्रि 9 बजे से पुलिस इलेवन विरुद्ध नगर निगम के मध्य खेला जाएगा।