
चाकू के मुठ से सिर में मारकर चोंट पहूंचाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
दिनांक- 02.04.2025 को प्रार्थी ज्वेल जोसफ के सिर में चाकू के मुठ से सिर में पंहूचाया था चोंट
गिरफ्तार आरोपीगण के अलावा दो विधि से संघर्षरत बालक भी है घटना में शामिल
पुरानी रंजीश की बात पर गाली-गुप्तार कर किया था मारपीट
घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू एवं दो मोटर सायकल जप्त
Advertisements


राजनांदगांव । दिनांक- 02.04.2025 को प्रार्थी *ज्वेल जोसफ पिता लुईस डेनियल उम्र- 39 साल निवासी वार्ड न0- 09 उत्कर्स नगर, डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनंादगंाव छ0ग0* रात करीबन 21ः00 बजे एम0जे0 फ्यूल डोंगरगढ़ के पास खड़ा था उसी समय इमरान खान एवं नकीब खान अपने दो साथियों के साथ दो मोटर सायकल में आकर पुरानी रंजीश की बात को लेकर माँ-बहन की अश्लील गाली-गुुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी नकीब खान अपने हाथ में रखे बटनदार चाकू के मुठ से प्रार्थी के सिर के पीछे वार कर चोंट पहंूचाया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
घटना से वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग, श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम को अवगत कराकर विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर रिपोर्ट दिनांक के बाद से इमरान खान एवं नकीब खान का लगातार पता तलाश किया जा रहा था जिसे दिनांक 24.04.2025 को आरोपी इमरान खान एवं नकीब खान को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो अपने अन्य दो विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किये।
आरोपी नकीब खान से उसके घर से घटना में प्रयुक्त एक बटनदार चाकू एवं एक मोटर सायकल और आरोपी इमरान खान से एक मोटर सायकल को वजह सबुत के जप्त किया गया है। आरोपी इमरान खान एवं नकीब खान को धारा- 296(1), 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने हेतु न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि विजय साहू, प्र0आर0- अजीत टोप्पो, आर0 योगेश साहू एवं ओमप्रकाश साहू का विशेष योगदान रहा है।
आरोपी का नाम और पता- 01. इमरान खान पिता अफरोज खान उम्र- 20 साल निवासी ईदगाह के पीछे टेकरी पारा, डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0
- नकिब खान पिता शबीर खान उम्र- 18 साल 03 माह निवासी पुराना बस स्टैण्ड डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0