राजनांदगांव 6 जून 2021- यूनुस ब्लड डोनेशन ग्रुप के संस्थापक यूनुस कुरैशी ने अपने 42 वें जन्मदिन के अवसर पर अपना 32 वां रक्तदान किया और लोगों को रक्तदान करने और कोरोना वैक्सीन लगाने प्रेरित किया।
रक्तदान को महादान भी कहा जाता है। रक्त की महत्वता को समझते हुए यूनुस ब्लड डोनेशन ग्रुप के संस्थापक यूनुस कुरैशी प्रतिवर्ष अपने जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान करते हैं। उनके साथ उनकी टीम के लोग भी उनके जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं।
पुलिस विभाग में पदस्थ साहित्यकार, कवि यूनुस कुरैशी हमेशा जन सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने लगभग 4 वर्ष पूर्व यूनुस ब्लड डोनेशन ग्रुप की शुरूआत की थी। इस ग्रुप के माध्यम से लगभग ढाई सौ युवा जुड़े हुए हैं और राजनांदगांव जिले सहित आसपास जिलों में भी जाकर वे रक्तदान करते हैं, जिससे अब तक सैकड़ों लोगों को नई जिंदगी मिली है।
यूनुस ब्लड डोनेशन ग्रुप के संस्थापक यूनुस कुरैशी ने अपने 42 वें जन्म दिवस के अवसर पर अपना 32 वां रक्तदान किया। इस दौरान उनके ग्रुप के कुछ अन्य युवा साथियों ने भी रक्तदान कर जीवनदान का संदेश दिया। इस दौरान यूनुस कुरैशी ने सभी युवाओं से रक्तदान करने और कोरोना से बचाओ के लिए वैक्सीन लगाने की अपील की है।
यूनुस कुरैशी अपने जन्म दिवस का उत्साह रक्तदान कर ही मनाते हैं। विगत कई वर्षों से वह अपने जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान करते आ रहे हैं। रक्तदान के लिए उनके जुनून को देखते हुए ही जिले भर के अन्य युवा उनके ब्लड डोनेशन ग्रुप में का हिस्सा बने हैं।
आज उन सैकड़ों युवाओं के साथ मिलकर यूनुस कुरैशी रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए नए जीवन की उम्मीद बनकर उभरे हैं। उनके इस सेवा भाव और जन्म दिवस के अवसर पर इष्ट मित्रों ने उन्हें अपनी बधाई और शुभकामनाएं भी दी है।