राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थानों का किया जा रहा लगातार भ्रमण…

यातायात शाखा, थाना अजाक, थाना ठेलकाडीह, गंडई, मोहगांव, साल्हेवार, बकरकट्टा, छुईखदान का किया गया औचक निरीक्षण।

Advertisements

राजनांदगांव – दिनांक 16.01.2022 को पुलिस अधीक्षक संतोष सिहं द्वारा यातायात कार्यालय पहुचं कर जवानों को फालिंग करा कर उनके वेशभूषा का निरीक्षण कर सभी जवानों को हिदायत दिया गया कि ट्राफीक ड्यूटी के दौरान तैनात जवान जहा ड्यूटी लगा है वहा कर्तव्यपरायणता से ड्यूटी करे यातायात ड्यूटी के दौरान फोन व किसी व्यक्ति से गपसप ना करे। सभी यातायात अधिकारी/कर्मचारी को ड्यूटी इमानदारी से करने हेतु समझाईस दिया गया ।

अजाक थाना का औचक निरीक्षण कर थाने के रजिस्टर, रोजनामचा, शिकायत पत्र आदि का अवलोकन कर लंबित मामलों को किसी भी स्थिति में जल्द से जल्द पूरा करने व उपस्थित अधिकारी जवानों को साफ सुथरी वर्दी धारण करने के साथ थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से शालीनता पूर्ण व्यवहार करने के साथ फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखने हेतु समझाईस दिया गया।

थाना ठेलकाडीह, गंडई, मोहगांव छुईखदान थाने का औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के अपराध रजिस्टर, मालखाना, शिकायत रजिस्टर की जांच पड़ताल की उन्होने ने उपस्थित पुलिसकर्मियों से अभिलेखों के संबंध में भी पूछताछ करते हुए उनके रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए। थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को उनके डयूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश दिया गया।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र ओपी मोहगांव थाना साल्हेवार, बाकरकट्टा पहुंचकर क्षेत्र में चल रहे नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने नक्सल आपरेशन का नियमित संचालन करने एवं सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा, धान एवं शराब के परिहवन में पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देश दिया गया। उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं जवानों से रूबरू हुए और उनका हालचाल जाना एवं जवानों का मनोबल बढ़ाया। उपस्थित जवानों को ईमानदारी व सतर्कतापूर्वक ड्यूअी करने की बात कहते हुए अपने अपने अनुभवों को साझा किया गया।