राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध पुलिस थाना बोरतलाव अंतर्गत कार्यवाही लगातार जारी, 400 लीटर कच्ची महुआ शराब और शराब बनाने का सामान बरामद…

-बोरतलाव क्षेत्रांतर्गत धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध एक मामले में हुई बड़ी कार्यवाही एक आरोपी दीगर राज्य महाराष्ट्र का हुआ गिरफ्तार।

Advertisements

-विवेचनाकम में पुलिस पहुंची अवैध कच्ची महुआ शराब के भंडार तक

-400 लीटर कच्ची महुआ शराब और शराब बनाने का सामान बरामद, कुल कीमती 81000/- रूपये का बरामद

-पुलिस थाना बोरतलाव एवं थाना सालेकसा जिला गोंदिया की संयुक्त कार्यवाही

राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक जिला-राजनांदगांव संतोष सिंह (भापुसे.) के आदेशानुसार जिले में चल रहे अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाये जाने लगातार रेड कार्यवाही एवं दबिश देकर अभियान जारी है।

इसी कड़ी में पुलिस थाना बोरतलाव द्वारा दिनांक 03.03.2022 को ओर एक कार्यवाही करते हुए आरोपी विश्वनाथ कतलाम पिता फुलसिंग कतलाम उम्र 50 साल निवासी अंडी फकीरटोला के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर एवं थाना बोरतलाव में अप0क0 20/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था,कि विवेचना के दौरान आरोपी से पुख्ता जानकारी मिली कि वह कच्ची महुआ शराब चोरी-छुपके महाराष्ट्र बड़टोला थाना सालेकसा से लाकर अपने गांव में बिक्री करता है जहां भारी मात्रा में ओर भी अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु जमा किया गया है।

आरोपी से प्राप्त जानकारी के संबंध में तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए अतिoपुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी के लगातार सतत् मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर के नेतृत्व में दिनांक 04.03.2022 को थाना बोरतलाव से एक विशेष टीम गठित कर आरोपी के निशानदेही के आधार पर थाना बोरतलाव पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई।

जिनके द्वारा ग्राम बड़टोला थाना सालेकसा महाराष्ट्र में विष्णु असमान टेकाम उर्फ ठेकेदार के यहां रेड कार्यवाही कर घर से 400 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री जुमला कीमती 81000/- रूपये का बरामद किया गया एवं थाना बोरतलाव पुलिस द्वारा अग्रिम विवेचनाक्रम में उक्त आरोपी विष्णु असमान टेकाम उर्फ ठेकेदार पिता असमान टेकाम जाति गोंड उम्र 38 साल साकिन बढ़पारा पोस्ट दर्रेकसा थाना सालेकसा जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) को थाना लाकर पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा शराब बनाकर छत्तीसगढ़ के तरफ सप्लाई करना स्वीकार किया, जिसे आज दिनांक 04/3/22 विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही बाद दोनों आरोपियों 01 विश्वनाथ कतलाम एवं 02- विष्णु असमान टेकाम उर्फ ठेकेदार को आज दिनांक 04/3/22 को रिमाण्ड तैयार कर मान० न्यायालय डोंगरगढ़ में पेश किया गया है।

उक्त सराहनीय कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर, उप निरीक्षक पिल्लु राम मंडावी, सउनि घुरवाराम नागवंशी, प्र.आर. राजेश सिंह, ताज खॉन, सुन्दरूराम चंद्रवंशी, तरूण नायक, आर० युगेन्द्र देशमुख, थलेश देशमुख, गुलशन कंवर,मनीष सोनकर ओर महाराष्ट्र पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ओर थाना प्रभारी साल्हेकशा, दर्रेकशा प्रभारी ओर अन्य जवानो की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।इस तरह की संयुक्त कार्यवाही ओर विशेष अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।