
राजनांदगांव। ‘‘मिशन साइबर सुरक्षा अभियान’’ के तहत पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग ने 18 अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में शहर के विभिन्न बैंक प्रबंधकों की बैठक ली। बैठक का मुख्य उद्देश्य बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम तथा बैंक-पुलिस के संयुक्त सहयोग से साइबर जागरूकता कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना रहा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि –
संदिग्ध लेन-देन व म्युल बैंक खातों की पहचान होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।
बैंक एवं एटीएम में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनकी नियमित देख-रेख सुनिश्चित करें।
खाता खोलने के दौरान मजबूत KYC/E-KYC एवं मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अपनाएं ताकि फर्जी खाते न खुल सकें।
बैंक परिसर व बाहर होने वाली ठगी या उठाईगिरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा गार्डों को सतर्क रखें और ग्राहकों को भी सतर्क करें।
ग्राहकों को राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा cybercrime.gov.in पोर्टल की जानकारी देकर शिकायत की प्रक्रिया समझाएं।

साइबर अपराध से पीड़ित ग्राहकों को तुरंत सहायता दें, शिकायत दर्ज कराने, खाता फ्रीज करने व होल्ड राशि वापस दिलाने की प्रक्रिया सरल बनाएं।
बैठक में यह भी तय किया गया कि बैंक शाखाओं में सायबर जागरूकता संबंधी बैनर-पोस्टर लगाए जाएंगे और ग्राहकों को लगातार जागरूक किया जाएगा।
इसी क्रम में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के बैंक मैनेजरों के साथ बैठक आयोजित कर साइबर अपराध रोकथाम के लिए विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री मुकेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री विनय पम्मार, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री रामेंद्र सिंह, थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक श्री एमन साहू, थाना लालबाग प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश साहू सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक उपस्थित रहे।









































